सीटेट परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा
जोधपुर,शहर की बनाड़ पुलिस ने सीटेट परीक्षा में शुक्रवार को एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है। वह किसी अन्य परिचित के स्थान पर बिहार से परीक्षा देने आया था। मूल अभ्यर्थी हाथ नहीं लगा है। इस बारे में बनाड़ थाने मेें केंद्राधीक्षक की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि केंद्र स्तरीय परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को था। दोपहर की पारी में सारण नगर स्थित सर्वोदय स्कूल में परीक्षा केंद्र पर एक संदिग्ध परीक्षार्थी लगने पर जांच की गई। इस पर बिहार के एक युवक फर्जी परीक्षार्थी सतीश को पकड़ा गया। वह लक्ष्मण नाम के शख्स के स्थान पर परीक्षा देने आया था। फोटो एडिटिंग कर लक्ष्मण ने सतीश को परीक्षा देने भेजा था। दोनों ही बिहार के हैं।
ये भी पढ़ें- विवाद के चलते प्लाईवुड दुकान में घुसकर संचालक से मारपीट
सनद रहेे कि इस परीक्षा में हालांकि किसी की नौकरी नहीं लगती मगर दक्षता जांच के बाद आगे की परीक्षा मेें बिठाया जाता है। केंद्राधीक्षक की तरफ सतीश के खिलाफ केस दर्ज किए जाने के साथ अब मूल अभ्यर्थी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews