संगोष्ठी में रेलों के सुरक्षित संचालन को लेकर चर्चा
जोधपुर,रेल मंडल के लूणी जंक्शन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे के नेतृत्व में रेलों का सुरक्षित संचालन एवं कार्यस्थल पर सुरक्षा को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (मध्य) अंशुल सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर लूणी विजय कुमार चौबे ने बताया कि लगभग चार घण्टे तक चली संगोष्ठी में लूणी,समदड़ी, जोधपुर सेक्शन के 50 अधिक ट्रेकमेनो ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें- पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर,धुंध के आगोश में सूर्यनगरी
संगोष्टि में ट्रैकमैनो के साथ रेलों का सुरक्षित संचालन को लेकर चर्चा की गई। रेल अधिकारियों द्वारा रेलों के सुरक्षित संचालन को लेकर ट्रेकमेनो को कार्यस्थल पर हमेशा सतर्क रहने की बात कही। रात्रि।के समय पेट्रोलिंग सावधानी पूर्वक करने की बात कही।
इस दौरान कही ट्रेकमेनो ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान सहायक मण्डल इंजीनियर लाइन पुराराम, सहायक मण्डल इंजीनियर समदड़ी यश्वेन्द्र सिंह, पीडब्ल्यू आई समदड़ी गौरव चौधरी व जोधपुर सेक्शन के ट्रैकमैन मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews