विवाद के चलते प्लाईवुड दुकान में घुसकर संचालक से मारपीट

-पिस्टल व हथियारों से हमले का आरोप

जोधपुर,शहर के शिकारगढ़ स्थित एक ग्लास एवं प्लाईवुड की दुकान में हथियारों से लैस कुछ युवकों ने दुकानदार पर हमला किया। जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने इसमें आपसी विवाद होना बताया है। नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हमलावरों की तलाश जारी है। आरोप है कि पिस्टल और अन्य हथियारों से 15-20 लोगों ने यह हमला किया था।

यह भी पढ़ें-7 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस रहेंगी उपलब्ध

एयरपोर्ट पुलिस ने बताया कि घटना मेें गुढ़ा विश्नोईयान निवासी महेन्द्र पुत्र पुखराज विश्नोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 12 जनवरी को वह शिकारगढ में स्थित अपनी बालाजी ग्लास एण्ड प्लाईवुड की दुकान पर बैठा था। तब श्यामलाल पुत्र छोगाराम,उसका भाई भीमाराम, जालेली फौजदार निवासी अशोकपुत्र श्रीराम सहित 15-20 युवक वहां और दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ के साथ मारपीट की। इन लोगों ने उस पर पिस्टल तानकर हथियारों से हमला किया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी विवाद का लग रहा है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews