फैक्ट्री मजदूर ने नीम के पेड़ पर लगाया फंदा
जोधपुर,फैक्ट्री मजदूर ने नीम के पेड़ पर लगाया फंदा। ब्यावर जिले के रायपुर खिवल के रहने वाले एक फैक्ट्री श्रमिक ने सालावास-बोरानाडा रोड पर नीम के पेड़ पर फंदा डालकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया। उसके भाई ने इस बारे में विवेक विहार थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी है।
यह भी पढ़ें – कभी खाते में रुपए जमा होते तो कभी पार हो जाते,आखिर में एक लाख पार
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। विवेक विहार थाने के एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि मूलत: ब्यावर जिले के रायपुर थानान्तर्गत खिवल का रहने वाला 38 साल का कालूसिंह पुत्र विरदसिंह यहां मजदूरी करता था।उसने सालाावास-बोरानाडा के बीच नीम के पेड़ पर फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। उसके आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। उसके भाई केसुसिंह ने इस बारे मेें मर्ग की रिपोर्ट दी है। एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews