मानसिक विमंदित गृह से निकली बालिकाएं पाली में मिली

  • पुलिस जोधपुर लेकर पहुंची
  • विमंदित गृह में वापिस जमा करवाया

जोधपुर,मानसिक विमंदित गृह से निकली बालिकाएं पाली में मिली।शहर के आंगणवा स्थित मानसिक विमंदित गृह से बुधवार की रात को दो मूकबधिर बालिकाएं छत के रास्ते दीवार फांद निकल गई। पुलिस को सूचना मिलने पर सघन सर्च चलया गया। बालिकाएं शुक्रवार को पाली में मिल गई। पाली पुलिस ने बालिकाओं को डिटेन कर सीडब्लूसी के समक्ष पेश किया। वे मूक बधिर होने से बयान नहीं किए जा सके। शहर की मंडोर पुलिस को सूचना मिलने पर पाली पहुंची और दोनों बच्चियों को वापस लेकर आई। यहां रात को विमंदित गृह में दाखिल करवाया गया।

मंडोर थानाधिकारी हरिसिंह ने बताया कि बुधवार की रात साढ़े आठ बजे के आस पास मानसिक विमंदित गृह आंगणवा से दो बालिकाएं छत के रास्ते दीवार फांद कर निकल गई। एक बालिका 17साल की व दूसरी 12-13 साल की थी। इस बारे में बुधवार की रात को पुलिस को सूचना मिलने पर नाकाबंदी और आस पास तलाश करवाई गई,मगर बालिकाओं का पता नहीं चल पाया। केयर टेकर प्रकाश कुमार की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। थानाधिकारी हरिसिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोनों बालिकाएं पाली में मिल गई। इस पर जांच अधिकारी एसआई दौलाराम पाली पहुंचे और बालिकाओं को लेकर जोधपुर आए। अब दोनों बालिकाओं को गुरूकृपा मानसिक विमंदित गृह में दाखिल करवा दिया गया है। पाली पुलिस को बच्चियों रेलवे स्टेशन के आस पास घूमती मिली।