हिंदी शब्द का बढ़ाएं ज्ञान,जिज्ञासा का करें समाधान
शब्द संदर्भ:- (95)निदेशक या निर्देशक
लेखक – पार्थसारथि थपलियाल
जिज्ञासा
दिल्ली से सुरेंद्र कुमार की जिज्ञासा है डायरेक्टर के लिए कहीं निदेशक लिखा मिलता है तो कहीं निर्देशक, सही क्या है?
समाधान
हिंदी भाषा में काफी समय तक निर्देशक शब्द को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही कि निर्देशन कार्य तो कई प्रकार के होते हैं संगीत निर्देशक, नृत्य निर्देशक, रंगनिर्देशक आदि। जबकि एक अधिकारी जो अपने अधीनस्थों को कार्य करने के लिए आदेश देता है, जो आमतौर पर किसी व्यवस्था या कार्यालय का प्रमुख होता है। अन्यतः राजभाषा विभाग ने इन दोनों तरह के कार्यों को सम्पन्न करवाने वाले लोगों के लिए दो अलग अलग शब्द निर्धारित कर दिए हैं।
किसी कार्यालय या व्यवस्था का प्रमुख अधिकारी जो आदेश के माध्यम से अपने अधीन के स्टाफ को कार्य करने के लिए प्रेरित करता है वह निदेशक कहलाया जाता है। विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, अधीनस्थ कार्यालयों आदि में एक कार्यविशेष शाखा का नेतृत्व करनेवाले वरिष्ठ अधिकारी को इस पद पर नियुक्त किया जाता है। यदि वह कार्यालय प्रमुख है तब इस अधिकारी को केवल निदेशक कहा जाता है लेकिन जब किसी मंत्रालय में कई निदेशक होते हैं तो उन्हें अक्सर कार्य प्रकृति के अनुसार स्पष्ट लिखा जाता है। यथा-निदेशक (प्रशासन), निदेशक (वित्त), निदेशक (सेवाएं), निदेशक (परिचालन) आदि।
गीत, संगीत, नाटक, फ़िल्म, नृत्य आदि प्रदर्शन कलाओं को प्रदर्शन योग्य स्थिति तक पहुँचाने वाला व्यक्ति निर्देशक कहलाया जाता है। निर्देशन में भौतिक रूप से भी दिशा निर्देश की आवश्यकता होती है। नाटकों में नाटक के आलेख को लेकर कलाकारों का चयन, वेश-भूषा, रंगमंच की सामग्री, सेट बनवाना, गीत संगीत इत्यादि की व्यवस्था भी निर्देशन के ही अंतर्गत आते हैं। नाटक का अभ्यास (रिहर्सल) करवाना,कहानी के अनुसार पात्रों का चयन,संवादों का तालमेल और प्रस्तुति। यह सभी कार्य निर्देशक के कार्यक्षेत्र में आते हैं। इसी प्रकार फ़िल्म निर्देशक का काम और ज्यादा बड़ा है। उसमें फिल्मांकन की गुणवत्ता, लोकेशन, कॉस्ट्यूम्स,गीत संगीत,वाद्ययंत्र, डबिंग,एडिटिंग इत्यादि काम अलग किस्म के हैं। फिल्मों में डांस डायरेक्टर अलग होता है, म्यूजिक डायरेक्टर अलग। इस प्रकार निदेशक का कार्य आदेशात्मक है और निर्देशक का काम दिशा निर्देशन का। दोनों में अंतर है।
“यदि आप भी जानना चाहते हैं किसी हिंदी शब्द का अर्थ व व्याख्या तो अपना प्रश्न शब्द संदर्भ में पूछ सकते हैं।”
ये भी पढें – संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ईपीएफ ओ परीक्षा 5 सितम्बर को होगी
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews