नि:शुल्क साफा प्रशिक्षण शिविर शुरू
पहले ही दिन युवाओं और बुजुर्गों में रहा
उत्साहजोधपुर(डीडीन्यूज),नि:शुल्क साफा प्रशिक्षण शिविर शुरू। भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष में इस बार भी पुष्करणा सृजन सोसायटी एवं पुष्करणा चिंतन की ओर से निःशुल्क चार दिवसीय साफा बांधने का प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से भूतनाथ मंदिर के पार्क में आरम्भ हुआ। पहले ही दिन युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह रहा। सभी प्रतिभागियों ने जोधपुरी पेच को समझ कर अच्छा साफा बांधा।
इसे भी पढ़िए – ऑनलाइन प्रक्रिया से मिलेगा जल कनेक्शन और मीटर
शिविर के संयोजक सोमदत्त हर्ष ने बताया कि 3 से 6 अप्रेल तक चलने वाले इस शिविर में प्रातः सात से आठ बजे तक ख्यातनाम साफा प्रशिक्षक मनोज बोहरा व उनकी टीम साफा बांधने का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
शिविर में जोधपुरी पेच सहित अन्य पेच के साफे भी सिखाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बोहरा वर्षो से साफा बांधने का प्रशिक्षण दे रहे हैं और अब तक हजारों लोगो को साफा बांधना सीखा चुके हैं। हर्ष ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत्त उपनिदेशक आनंदराज व्यास ने साफा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोशी ने की।
साफा प्रशिक्षक बोहरा ने कहा कि साफा राजस्थान की आन बान और शान का प्रतीक है। जोधपुर के हर व्यक्ति को साफा बांधना आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपको भारतीय संस्कृति का प्रतीक साफा बांधना सीखना है,तो मात्र दो मिनट में सीख सकते हैं।साफा बांधने के पेच को समझना दो मिनट का काम है,बाकी अभ्यास करते-करते साफा बांधने की सफाई आ जाती है।
उन्होंने बताया कि भूतनाथ मंदिर के पार्क में 2007 से लगातार शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। भारतीय संस्कृति को संजोने के लिए इस प्रकार के शिविर लगाए जा रहे हैं। हर वर्ष शिविर में सैकड़ों लोग प्रशिक्षित होते हैं। अब तक हजारों की संख्या में लोग साफा बांधना सीख चुके हैं। शिविर में राजकुमार वर्मा,रमेश सिसोदिया,राहुल बोड़ा, अनिल बोहरा तथा मनीष जोशी का सहयोग रहा।