उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोग लापता, 5 शव बरामद

  • रविवार देर रात फटा बादल जब लोग अपने घरों में सो रहे थे
  • कई लोग अपने घर सहित बह गए
  • क्षेत्र में मचा कोहराम,5 शव बरामद
  • जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,पुलिस राहत कार्य में जुटी
  • भारी बारिश से क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई जिससे बचाव कार्य में आ रही है बाधा
  • क्षेत्र में हैलीपेड बनाया जा रहा है ताकि रेस्क्यू हॉलीकेप्टर से किया जा सके
  • राज्य के मुख्यमंत्री ने हालात की जानकारी लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए

पिथौरागढ़, जिले के धारचूला तहसील से 12 किमी दूर जुम्मा गांव में रविवार देर रात बादल फटने से कई घर जमीदोज हो गए। इस आपदा में कई लोग घर समेत बह गए, जिसमें कई लापता बताए जा रहे हैं। राहत कार्य जारी है आज दिन में 5 शव बरामद हुए हैं। मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की जानकारी लेकर बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।उत्तराखंड राज्य में इस बार बारिश आफत बन कर आ रही है। गढ़वाल और कुमाऊं के कई इलाकों में भारी बारिश,भूस्खलन बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे जानमाल का भी भारी नुकसान हो रहा है।

ऋषिकेश पुल टूटने की घटना को लोग भूल भी नही पाए थे कि रविवार देर रात पिथोड़ागढ़ जिले के धारचूला में बादल फटने से कई मकान जमीदोज हो गए। अर्धरात्रि को आई इस आपदा में कई लोग लापता हैं। एसडीआरएफ को राहत कार्यों में 5 शव बरामद हो चुके हैं।

उत्तराखंड धारचूला बादल फटने

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथोड़ागढ़ जिले के धारचूला तहसील से 12 किलोमीटर दूर जुम्मा गांव में रविवार देर रात्रि में बादल फटने से हुई भारी वर्षा ने तबाही मचा दी। यहां बादल फटने के बाद भारी नुकसान हुआ है, अभी तक पांच शव बरामद हुए हैं। रात जब लोग सो रहे थे तब अचानक हुए इस भारी तबाही में कई लोग अपने घरों समेत बह गए। चारो तरफ चीख पुकार की आवाज सुनाई दे रही थी। जो लोग नही सोए थे उन्होंने भागकर किसी तरह अपना बचाव किया।

उत्तराखंड धारचूला बादल फटने

पुलिस,प्रशासन,एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमें युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं। लापता हुए लोगों की ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन से प्राप्त सूचना के अनुसार जुम्मा गांव के जामुनी में अभी तक पांच शव बरामद हो चुके हैं। इस आपदा में कई घर जमींदोज हो चुके हैं, 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान से फोन ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से हुए इस नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने रेस्क्यु अभियान और तेज करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पहुँच गए। जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने के लिए यहां में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढें – आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय अभियान आयुष आपके द्वार

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

 

Similar Posts