लूनी-मारवाड़ रेलखण्ड के मध्य किया जा रहा है ट्रैक नवीनीकरण कार्य
- जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन मार्ग परिवर्तित रहेगी
जोधपुर(डीडीन्यूज),लूनी-मारवाड़ रेलखण्ड के मध्य किया जा रहा है ट्रैक नवीनीकरण कार्य। उत्तर पश्चिम रेलवे के लूनी-मारवाड़ रेलखण्ड के मध्य राजकियावास-मारवाड स्टेशनों के मध्य ट्रैक नवीनीकरण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेफिक ब्लॉक के कारण जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी।
जोधपुर: रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले डेढ़ हजार यात्रियों से पौने दो लाख रुपए वसूले
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी संख्या 15013,जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा जो 05, 07, 09,12,14,16,19,21,23 व 26 जून को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग जोधपुर- मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में मेडता रोड, डेगाना,मकराना,कुचामन सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।