विवि.के अंतर्राष्ट्रीयकरण को प्रोत्साहन हमारी प्राथमिकता-प्रो.कौर
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर में अंतर्राष्ट्रीय प्राध्यापकों ने की शिरकत
जोधपुर,विवि.के अंतर्राष्ट्रीयकरण को प्रोत्साहन हमारी प्राथमिकता-प्रो.कौर।राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर में मंगलवार को दी रेप्रेसेंटेटिव्स ऑफ दी इंडिया यूनाइटेड स्टेट्स एलएलएम लॉ स्कूल कंसोर्टियम के 4 प्राध्यापकों ने शिरकत की। कुलपति प्रोफेसर डॉ. हरप्रीत कौर ने इन प्राध्यापकों को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर के बारे में बताते हुए विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों से अवगत करवाया।प्रोफेसर कौर ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीयकरण को प्रोत्साहन देना उनकी प्राथमिकता है और विश्वविद्यालय की टीम उनके निर्देशानुसार इस उद्देश्य को हासिल करने की ओर कार्यरत है।
यह भी पढ़ें – नकली गुटखा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
अंतर्राष्ट्रीय प्राध्यापकों ने नेटवर्किंग फॉर सक्सेस इन दी जॉब मार्किट विषय पर विद्यार्थियों से चर्चा की। विद्यार्थियों द्वारा इस कार्यक्रम में उत्साह दिखाया गया। संचालन डॉ.रोस्मि जोआन ने किया। इस अवसर पर अंकित सिंघल एवं डॉ नीति माथुर उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews