घर से दो बैग और बीस हजार रुपए चोरी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। घर से दो बैग और बीस हजार रुपए चोरी।शहर के शास्त्रीनगर ई सेक्टर में एक घर में अज्ञात चोर ने सैंध लगाकर वहां से दो बैग और बीस हजार की नगदी चोरी कर ले गया।

इसे भी पढ़ें – दुकान में ग्राहक बनकर आई महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वैलरी बाक्स चुरा ले गई

सीसीटीवी फुटेज मेें वारदात नजर आई है। बैग में सोने चांदी के छोटे मोटे आभूषण भी थे। पीडि़त की तरफ से शास्त्रीनगर थाने में इस बाबत रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने बताया कि ई सेक्टर मकान नंबर 77 निवासी युसुफ खां पुत्र मोहम्मद शफी की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि 27 दिसम्बर का अज्ञात शख्स उसके घर में घुस गया और वहां से दो बैग चुरा ले गया। एक बैग में बेटी के कानों की झूमकी जोकि छह ग्राम और बीस हजार रूपए थे। जबकि अन्य में चांदी का कड़ा, पायल जोड़ी आदि थे। शास्त्रीनगर पुलिस ने इस बारे में पड़ताल आरंभ की है। घटना सीसीटीवी फुटेज में देखी गई है। आरोपी छत के रास्ते आते जाते दिखा है।