जोधपुर, शहर के उदयमंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली शादीसुदा महिला को एक शख्स ने लॉकडाउन में राशन सामग्री उपलब्ध कराने के बाद दोस्ती बढ़ाई। जानपहचान के बाद पहली बार दुष्कर्म किया। दस दिनों से यौन शोषण करता रहा। गुरूवार को पीड़िता थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ अनुसंधान आरंभ किया है। घटना 6 जून से लेकर 16 जून के बीच हुई है।

थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि एक शादीसुदा महिला की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसका आरोप है कि लॉक डाउन के चलते घर में राशन सामग्री को लेकर उसकी पहचान जातिबंधु से हुई। तब उसने राशन सामग्री उपलब्ध करवाई। फिर दोस्ती बढ़ाने के साथ उससे दुष्कर्म किया। थानाधिकारी ने बताया कि पीडि़ता का मेडिकल करवाया गया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

>>> साइबर ठगी: पुलिस की तत्परता से 2.20 लाख रिफंड