आठ दिवसीय सूर्यनगरी सेवा समिति के शिविर का समापन

जोधपुर,सूर्यनगरी सेवा समिति द्वारा रामदेवरा जातरूओं के लिए लगाए आठ दिवसीय शिविर का आज समापन किया गया। मीडिया प्रभारी भंवरलाल बाहेती ने बताया कि सूर्य नगरी सेवा समिति द्वारा रामदेवरा जातरूओं के लिए लगाए गए शिविर में न्यूनतम दर पर नमकीन (मिर्ची बड़ा, मोगर कचोरी,समोसा)चाय तथा मावा कचोरी,एवं सुबह शाम निःशुल्क भोजन का वितरण किया गया।

इस शिविर में रोज दिन भर भारी भीड़ एवं भक्तों का जमावड़ा होता रहा। समापन पर सभी सदस्यों ने सूर्यनगरी सेवा समिति के संरक्षक रहे स्व.दास राठी,स्व.राजेश बंसल को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं बाबा रामदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शिविर का समापन किया गया।

इस अवसर पर गोपाल माच्छर अध्यक्ष,सचिब सूरज प्रकाश सोनी,उपाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, सहसचिव श्याम गुप्ता,प्रचार मंत्री दिनेश मुथा,कोषाध्यक्ष कमल किशोर भूतड़ा,केवल सालेचा,विक्रम सिंह, विमल राठी,महेंद्र भूतड़ा,जुगल सोनी, कैलाश गुप्ता, प्रकाश भूतड़ा चंद्रशेखर डागा आदि सभी सदस्य उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews