मादक पदार्थ तस्करी का मुल्जिम 16 माह बाद नीमच से गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),मादक पदार्थ तस्करी का मुल्जिम 16 माह बाद नीमच से गिरफ्तार। कमिश्ररेट की विवेक विहार थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पिछले 16 माह से फरार चल रहे आरोपी को नीमच से गिरफ्तार किया है। वह टॉप टेन में चयनित आरोपी था। आरोपी विवेक विहार थाने के 15.10 क्विटल डोडा पोस्त में प्रकरण फरार था और बासनी थाने के 22 क्विटल डोडा पोस्त के मामले में वांछित है।

थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि 1 जनवरी 2024 को तत्कालीन थानाधिकारी पुलिस थाना विवेक विहार द्वारा गुडा विश्नोईयान सरहद में रमेश बुडिया के बाड़े में दबिश दी तब बोलेरो मैक्स ट्रक प्लस,स्कार्पियो एस 11 व बाड़े से कुल 15 क्विटल व 10.940 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया था।

सेना के सम्मान व देश की एकजुटता के लिए तिरंगा यात्रा में सभी की हो भागीदारी-राठौड़

प्रकरण में गुडाविश्रोईन निवासी रमेश बुडिया,अरटिया हाल पाल रोड निवासी सत्यनारायण सुथार एवं बासनी निकूबा के महिपाल विश्रोई को गिरफ्तार किया गया था। रमेश बुडिया ने जांच में खरीद फरोख्त एमपी के अर्जुन से खरीदना पाया गया था। अर्जुन लम्बे समय करीब 16 माह से फरार चल रहा था। इस पर अब खानखेड़ी पुलिस थाना काकडेश्वर जिला नीमच मध्यप्रदेश निवासी अर्जुन पुत्र दुर्गाशंकर प्रजापत को पकड़ा गया है। उससे अब डोडा पोस्त खरीद के संबंध में अग्रिम पड़ताल की जा रही है।