जोधपुर, 25 जुलाई की रात 8 बजे से 26 की रात 8 बजे तक कायलाना पम्प हाउस एवं सुरपुरा फिल्टर हाउस तथा 25 जुलाई को रात्रि 12 बजे से 26 की रात्रि 12 बजे तक चैपासनी फिल्टर हाउस व तखत सागर फिल्टर हाउस एवं 26 जुलाई की प्रातः 8 बजे से 27 जुलाई की प्रातः 8 बजे तक झालामण्ड फिल्टर हाउस पर अति आवश्यक रखरखाव एव सफाई के कारण जोधपुर शहरी पेयजल वितरण संबंधित सभी क्षेत्रो में 26 जुलाई को जलापूर्ति बाधित रहेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत के अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोविल ने बताया कि जोधपुर शहर के सभी क्षेत्रों में 26 जुलाई को होने वाली जलापूर्ति 27 को तथा 27 जुलाई को होने वाली जल आपूर्ति 28 जुलाई को की जाएगी। इस अवधि में शहर में स्थित मुख्य चिकित्सालयों एवं क्वारंटाइन केन्द्रों में उनकी आवश्यकता के अनुरूप जलापूर्ति की जावेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

झालामण्ड फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र

सरस्वती नगर एवं कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों में 26 जुलाई को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रुप से होगी तथा इन क्षेत्रों में 27 को की जाने वाली जलापूर्ति 28 को एवं 28 को की जाने वाली जल आपूर्ति 29 जुलाई को होगी।

कायलाना पम्प हाउस संबंधित क्षेत्र

जोधपुर शहर के परकोटा का भीतरी क्षेत्र, समस्त प्रताप नगर जल वितरण क्षेत्र, सूरसागर व कबीर नगर जल वितरण क्षेत्र, मसुरिया जल वितरण क्षेत्र, सरदारपुरा जल वितरण क्षेत्र, नागोरी गेट के बाहर का क्षेत्र, पावटा, पृथ्वीपुरा, मानजी का हत्था, इत्यादी स्थान।

चैपासनी फिल्टर हाउस, तखत सागर फिल्टर हाउस एवं झालामण्ड फिल्टर हाउस से संबंधित क्षेत्र 

ज्यूडिश्यिल एकेडमी हाई कोर्ट, सांगरिया फाटा क्षैत्र, जाटो की ढाणी के उच्च जलाशय से जुडे क्षेत्र रिको कृष्णा नगर, करणी नगर, मीरा नगर, झालामण्ड क्षैत्र के आस-पास के क्षेत्र, कुडी भगतासनी सैक्टर 1 से 9 से संबधित क्षैत्र,पृथ्वीराज नगर जनता काॅलोनी, मधुबन सरस्वती नगर, गंगा विहार, के.के.काॅलोनी, भगत की कोठी, रातानाडा पम्पिग स्टेश्न से जलापूर्ति होने वाले सभी क्षेत्र, पंचवटी काॅलोनी, राईकाबाग क्षेत्र, सर्किट हाउस, गणेशपुरा, ईस्ट एवं वेस्ट पटेल काॅलोनी,

सुभाष चैक, कृष्ण मन्दिर क्षेत्र, एयरफाॅर्स क्षेत्र, गोल्फ कोर्स, सेन्ट्रल स्कूल स्कीम, अभयगढ, सरदार क्लब, शिव मंदिर एस.आर, कमला नेहरू नगर जीएसआर सुथला जीएसआर से संबधित क्षेत्र, कमला नेहरू नगर सैक्टर ए,बी,सी,डी, एवं विस्तार, डिफेंस काॅलोनी, चांदणा भाखर, ज्योति नगर, राजीव गांधी काॅलोनी, सुथला, ज्वाला विहार, हिंगलाज नगर,

डीआईजी फिरोजखां काॅलोनी, जोशी काॅलोनी, शिव काॅलोनी, हुडको क्वार्टर, गुरों का तालाब का कुछ क्षेत्र आदि, चौपासनी फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र, महावीरपुरम, शिक्षक काॅलोनी, पठानकोट, विजयनगर आदि क्षेत्र, चैपासनी हाउसिग बोर्ड समस्त सैक्टर 1-25, देवनगर ,भटटी की बावड़ी, देवनगर चौकी से संबधित क्षेत्र, शास्त्री नगर समस्त सेक्टर, न्यू पाॅवर हाउस रोड, हैवी इण्डस्ट्रीयल एरिया ,हडडी मिल, मिल्कमैन काॅलोनी, सुभाष नगर, खेमे का कुआं, बासनी द्वतीय फेस, पालरोड के आसपास का सम्पुर्ण क्षेत्र, डीपीएस चौराहा, कनिष्का, आशापुर्णा, एम्स रोड काॅलोनियां रतन नगर, रूपरजत, रविनगर, कृष्णा नगर एसआर से जुडी काॅलोनियां वैष्णव नगर, शंकर नगर, पीएफ आफिस के पास का क्षेत्र।

सुरपुरा फिल्टर हाउस संबंधित क्षेत्र

इन्द्रा काॅलोनी, पोलो प्रथम एवं द्वितीय, धर्मनारायण जी का हत्था, मीरासी काॅलोनी, राम मौहल्ला, नागौरी गेट, रामबाग, खेतानाडी, महामन्दिर, मानसागर, बीजेएस समस्त क्षेत्र, गांधीपुरा, मानजी का हत्था, पावटा ए, बी, सी रोड, महावीर नगर, गुलजार नगर, शक्ति नगर, शिवशक्ति नगर, महादेव नगर, परिहार नगर, भदवासिया, सांसी बस्ती, उदयमन्दिर हरिजन बस्ती, कागा क्षेत्र, मदेरणा काॅलोनी, रामसागर, राजीव गांधी काॅलोनी, गांधीनगर, शिवसागर, माता का थान समस्त क्षेत्र, अशोक काॅलोनी, भाखरबाडा, लालसागर क्षेत्र, 8 मील, नागौरी बेरा, मण्डोर क्षेत्र, मगरा पूंजला क्षेत्र, पहाडगंज प्रथम एवं द्वितीय, सुखाला बेरा, पदाला बेरा, दिलीप नगर, नान्दडी, डिगाडी क्षेत्र, शिकारगढ क्षेत्र, उगमजी का बंगला, मोहनपुरा, अजीत काॅलोनी, सेनापति भवन क्षेत्र, भास्कर चौराहा, सेन्ट्रलजेल क्षेत्र।

ये भी पढ़े – ढाई सौ बकरों को दिया जीवनदान

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews