संभागीय आयुक्त ने ली राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक
- जोधपुर शहर के तीनों बड़े अस्पतालों के टॅायलेट अगले तीन माह में फाइव स्टार कैटेगरी की सुविधा वाले बनाएं
- तीनों अधीक्षक अस्पतालों का बेहतर सुपरवीजन करें
जोधपुर,संभागीय आयुक्त व राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश चन्द मीणा ने बुधवार को डॉ एसएन मेडिकल कॅालेज कौंसिल हॅाल में तीनों अस्पतालों की मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक ली। उन्होंने तीनों अस्पतालों के टॅायलेट फाइव स्टार कैटेगरी सुविधा वाले बनाने को कहा।
संभागीय आयुक्त ने बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि महात्मा गांधी अस्पताल, एमडीएम अस्पताल व उम्मेद अस्पताल के टॅायलेट तीन माह में फाइव स्टार कैटेगरी सुविधाएं वाले तैयार करें। अस्पतालों के गंदे टॅायलेट से वहां मरीजों व परिजनों को बड़ी असुविधा होती है।
उन्होंने कहा कि तीनों अस्पतालों के टॅायलेट का सुधार प्राथमिकता से हो। ऐसा कार्य कराएं कि अगले दस वर्ष तक दिक्कत न हो। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कहा कि तीन दिन में तीनों अस्पतालों के टॅायलेट का भौतिक सत्यापन कर सुधार का प्लान तैयार कर उन्हें बताएं। तीनों अधीक्षक व अस्पताल समिति के सदस्य भी इस दौरान उनके साथ रहेंगे। टॅायलेट में जो भी आइटम लगे अच्छी क्वालिटी का लगे। इसके लिए राशि उपलब्ध करवायेंगे।
अधीक्षक अस्पतालों का बेहतर सुपरविजन करें
संभागीय आयुक्त ने कहा कि अधीक्षक निरन्तर अपने अस्पतालों का राउण्ड लगाते रहें, मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस पर पूरा ध्यान दें। सरकार की योजनाओं का उन्हें बेहतर फायदा मिले यह सुनिश्चित करें। अस्पताल में कहीं भी समस्या आये तुरन्त मौके पर जाकर उसका समाधान करें।
उम्मेद अस्पताल की लिफ्ट शीघ्र शुरू कराएं
संभागीय आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सात दिन में उम्मेद अस्पताल की लिफ्ट को चालू कराकर उसका उद्घाटन कराएं। अस्पतालों की ओटी, सीवरेज, टॅायलेट,फॅाल्स सिलिंग,पार्किंग व्यवस्था व सड़कों की व्यवस्था बेहतर रखें।
शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि अस्पतालों में टॅायलेट की स्थिति बेहतर रखने व सीवरेज कार्य सही बनाए रखना आवश्यक है। कोविड के दौरान सभी ने अच्छी व्यवस्थाएं रखी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के शानदार कार्य करवाए हैं, इनका लाभ मरीजों को बेहतर तरीकों से उपलब्ध हो।
प्राचार्य मेडिकल कॅालेज डॉ दिलीप कच्छवाह,एमडीएम अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित,उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ रंजना देसाई, अधीक्षक एमजीएच डॉ राजश्री बेहरा, वरिष्ठ गाइनोकोलोजिस्ट डॉ बीएस जोधा ने भी अपने सुझाव दिए व अपने-अपने अस्पतालों में चल रहे कार्यो व भावी योजनाओं व आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी। अधीक्षकों ने उनकी 2011 से निर्धारित व्यय क्षमता को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का सुझाव दिया। संभागीय आयुक्त ने इस पर अगली बैठक में निर्णय करने का कहा।
एमडीएम अधीक्षक ने अस्पताल परिसर में एटीएम लगाने की आवश्यकता जताई। संभागीय आयुक्त ने सभी से अॅाफर मांगने व अधिक राशि देने वाली बैंक का एटीएम लगाने का कहा। एमडीएम अधीक्षक ने महावीर इंटरनेशनल धर्मशाला मामला,वहां से पानी का निकासी नहीं होने व दो ई-मित्र संबंधी समस्या की चर्चा की। बैठक में सोसाइटी के सदस्य नरपत सिंह कच्छवाह,राजेन्द्र व्यास व ललित सुराणा ने भी सुझाव दिए। बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ जोगेश्वर प्रसाद सहित अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews