संभाग में ऑक्सीजन की उपलब्धता, मांग व आवश्यकता पर की चर्चा
जोधपुर, सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने शुक्रवार को डीओआईटी वीसी कक्ष से जिला कलेक्टर सिरोही व बाड़मेर से उनके जिले में किए जा रहे कोविड प्रबंधन की समीक्षा की।वीसी में पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज नवज्योति गोगोई भी उपस्थित थे।
ऑक्सीजन की उपलब्धता, मांग व आवश्यकता की ली जानकारी
संभागीय आयुक्त ने जिला कलेक्टर सिरोही भगवती कलाल व जिला कलेक्टर बाड़मेर लोक बंधु से उनके जिलों में वर्तमान में ऑक्सीजन की उपलब्धता, सोर्स, प्रतिदिन की मांग व आवश्यकता व ऑक्सीजन बेड, वेंटीलेटर्स व्यवस्था पर चर्चाकी।उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।ऑक्सीजन प्लांट निरंतर चालू रहे, किसी भी स्थिति में बंद नहीं होने दें। कोई तकनीकी खराबी आए तो उसे तुरंत दुरुस्त करवाएं।उन्होंने कहा कि खाली हो रहे सिलेंडरों को निरंतर भरवाए जाने की व्यवस्था सुदृढ़ रखें ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो।उन्होंने कहा कि संभाग के अन्य जिलों से निरंतर समन्वय बनाए रखें व आपस में ऑक्सीजन से संबंधित व अन्य सहयोग करते रहें।
उन्होंने कहा कि इस कार्य की पुख्ता मॉनिटरिंग रखी जाए। उन्होंने वर्तमान में जिला कलेक्टरों द्वारा किए जा रहे प्रबंधन की सराहना भी की।उन्होंने जिलों में ऑक्सीजन व सिलेण्डरों की हो रही व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली।उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन का सही यूज हो इस पर भी पूरी निगरानी रखी जाए। उन्होंने जिला कलेक्टर जालोर नम्रता वृषनी व जिला कलेक्टर पाली अंश दीप से बातचीत की और कहा कि दोनों जिले अपने यहां ऑक्सीजन की आवश्यकता से अधिक सिलेंडर होने की स्थिति में बाड़मेर व सिरोही की भी जरूरत होने पर मदद करते रहें।
कोविड.19 गाईड लाईन की पालना
संभागीय आयुक्त ने कहा की कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह विभाग द्वारा जारी कोविड.19 गाइड लाइन की कड़ाई से पालना सुनिश्चित हो।अनावश्यक लोगों के बाहर निकलने पर पूरी निगरानी रखी जाए व उन्हें रोका जाए। मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करवाई जाए।उन्होंने कहा कि शादी समारोह में अधिक व्यक्ति शरीक नहीं हों इस पर पूरी निगरानी रखी जाए।
वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सुचारू बनाए रखें
संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोविड.19 रोकथाम के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सुचारू बनाए रखें।इसकी सही तरह से मॉनिटरिंग की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सके।उन्होंने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि वैक्सीन खराब नहीं हो।
मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीयन की जानकारी ली.
संभागीय आयुक्त ने मुख्य मंत्री चिरंजवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक हुए पंजीयन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस योजना का शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।संभागीय आयुक्त ने बाड़मेर व सिरोही के उपखंड अधिकारियों व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों से भी बातचीत की।
वीसी में महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर नवज्योति गोगोई ने कहा कि गृह विभाग द्वारा जारी कोविड गाईड लाईन की शतप्रतिशत पालना के लिए पुलिस अधीक्षक जिलो में सार्थक प्रयास करें, जहां पालना नहीं होती दिखे वहां सख्त कार्यवाही हो।उन्होंने कहा कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर को करना है व जो रेगुलेशन लगाया है उसको प्रॉपर्ली इंफोर्स करेंगे तो पेंडेमिकसेकंट्रोल करने में काफी मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि सिरोही के मंडार व मवाल व बाड़मेर के गांधव अंतरराज्य बॉर्डर चेक पोस्ट की व्यवस्था प्रशासन पुलिस व हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा कॉआर्डिनेशन के साथ बढ़िया की जारही है और इसे निरंतर बनाए रखना जरूरी है।
वीसी कक्ष में अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त अरुण पुरोहित, संयुक्त निदेशक एलएन बैरवा, उप निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट व डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रताप सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े :- कोरोना ने उभरती प्रतिभा को निगला