जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

  • विधानसभा आम चुनाव-2023
  • संबंधितों को दिए निर्देश

जोधपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण। विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को मतगणना स्थल राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया सेंटर, प्रशिक्षण स्थल,अल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। गुप्ता ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना के कार्य को पूर्ण सतर्कता, सजगता और गम्भीरता के साथ सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – बाइक सवार इस मामा भांजे को कार ने लिया चपेट में

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय स्थित मतगणना स्थल में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप बेरिकेडिंग एवं सीसीटीवी कैमरे,रोशनी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने डाक मतपत्र को समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचाने तथा अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा,नगर निगम उत्तर व दक्षिण के आयुक्त अतुल प्रकाश एवं उत्सव कौशल,जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त देवेंद्र कुमार,पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव,उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर-प्रथम) जयनारायण मीना सहित सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews