बाइक सवार इस मामा भांजे को कार ने लिया चपेट में
भांजे की मौत
जोधपुर,बाइक सवार इस मामा भांजे को कार ने लिया चपेट में,भांजे की मौत।निकटवर्ती भोपालगढ़ के भादवों की ढाणी सरहद में गुरुवार की शाम को कार चालक ने बाइक सवार मामा भांजा को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां भांजे की उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तरफ से कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – जोधपुर के डॉ.गौतम भंडारी एपीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित
भोपालगढ़ पुलिस ने बताया कि कुड़ी गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र बक्सा राम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका पुत्र रामदयाल अपने मामा के साथ में बाइक से भादवों की ढाणी की तरफ निकल रहे थे। तब किसी कार चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को भोपालगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया। मगर उसके पुत्र रामदयाल की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews