lawrences-henchman-was-picked-up-from-mandore-in-jodhpur-released-back-after-questioning-at-the-police-station

जोधपुर में लॉरेंस के गुर्गे को मंडोर से उठाया,थाने में पूछताछ कर वापस छोड़ा

मोबाइल जब्त कर ले गए

जोधपुर,राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार की अलसुबह देशभर में एक साथ रेड देकर वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ शुरू की। जोधपुर ग्रामीण के भोजासर हाल मंडोर के 8 मील से कुख्यात अपराधी लारेंस विश्नोई के गुर्गों को पकड़ कर थाने लाई। जहां उससे कई घंटों तक चली पूछताछ के बाद छोड़ दिया, लेकिन उससे उसका मोबाइल जब्त कर ले गए। इसके अलावा पीपाड़ शहर में भी एक युवक से पूछताछ की।

lawrences-henchman-was-picked-up-from-mandore-in-jodhpur-released-back-after-questioning-at-the-police-station

ये भी पढ़ें- गैंगस्टरों को फॉलो करने वाला एक युवक गिरफ्तार 

जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र में लॉरेंस गुर्गे अरविंद विश्नोई को सुबह 6 बजे उसे घर से पकड़ कर ले गई और थाने में पूछताछ की गई। अरविंद ने टीम को बताया कि उसका कनेक्शन पीपाड़ शहर में भी है। ऐसे में टीम ने वहां पर भी रेड दी। इधर लॉरेंस से कनेक्शन पर अरविंद की मां सुलोचना का कहना है कि वह मजदूरी करता है। रोज सुबह मजदूरी के लिए निकलता था। बुधवार सुबह टीम आई और उसे उठाकर ले गई। अरविंद की मां ने बताया कि टीम सुबह आई तो आईडी मांगी। जैसे ही आईडी दिखाई वे अरविंद को अपने साथ लेकर चले गए। अरविंद घटना के समय घर पर सो रहा था। हालांकि टीम लॉरेंस से संपर्क को लेकर पता लगाने का प्रयास कर रही है। टीम की ओर से कुख्यात अपराधी लॉरेंस और रोहित गोदारा के संपर्क वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews