जिला कलेक्टर ने शहर के विकास व सौन्दर्यकरण कार्य की प्रगति परखी
- जेडीए,नगर-निगम,पीडब्ल्यूडी व आरएसआरडीसी द्वारा करवाये जा रहे हैं विकास कार्य
- प्रत्येक कार्य की मौके पर प्रगति व आगे के प्लान की जानकारी ली
- पावटा बस स्टेण्ड,पावटा अस्पताल, मंडोर गार्डन, सुरपुरा सौन्दर्यकरण, चैनपुरा स्टेडियम में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया।
जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने शनिवार को नये वर्ष के पहले दिन जोधपुर शहर में चल रहे विकास व सौन्दर्यकरण व बजट घोषणाओं के कार्यों को मौके पर जाकर देखा व कार्यों को गति देने व गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे करने के निर्देश दिए।
एयरपोर्ट से पाबुपुरा सड़क देखी
जिला कलेक्टर ने एयरपोर्ट से पाबुपुरा होकर सोजत-जयपुर रोड तक जेडीए द्वारा बनायी जा रही सड़क के कार्य की मौके पर प्रगति जानी। जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त कमर चौधरी ने बताया कि जेडीए 2 किलोमीटर सड़क बना रहा है, कार्य प्रगति पर है। अगले 6 माह में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर 416 लाख रुपये व्यय होंगे। सड़क के दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर का फुटपाथ बनेगा व 700 मीटर डामरीकरण व 1400 मीटर सीसी फोर लेन सड़क बनेगी। अधीक्षण अभियन्ता योगेश माथुर ने भी जानकारी दी।
पाबुपुरा में पार्षद व लोगों से मिले
जिला कलेक्टर पाबुपुरा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के केम्प आयोजन करने के लिए मौका देखा। उन्होंने इसके लिए जेडीए आयुक्त कमर चौधरी, नगर-निगम आयुक्त(दक्षिण) अरुण पुरोहित, आयुक्त(उत्तर) राजेन्द्रसिंह कविया व कुलसचिव सीमा कविया से चर्चा की। सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्षद आरती आर्य से बात की व काॅलोनी में बिजली-पानी व्यवस्था की जानकारी ली। पार्षद ने बताया कि स्थिति ठीक है। उन्होंने पार्षद को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना केम्प आयोजन करने के लिए भी कहा।
पावटा जिला अस्पताल में चल रहे कार्य को देखा
जिला कलेक्टर ने 2580 लाख की राशि से पावटा अस्पताल में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया व प्रस्तावित प्लान के बारे में परियोजना निदेशक आरएसआरडीसी दीपक भाटी से पूरी जानकारी ली। भाटी ने बताया कि उस प्लान के तहत 21 अप्रेल, 2021 से कार्य चालू है व आगामी 20 अक्टूबर, 2022 तक कार्य पूरा होना है। उन्होंने बताया कि 935.18 लाख के सिविल कार्य व 774.74 लाख राशि से विद्युत कार्य, लिफ्ट, सोलर, एसी कार्य होगा व 503.35 लाख से अन्य कार्य व 100 लाख से फर्नीचर कार्य होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम तल पर मेडिकल वार्ड 45 बेड, सर्जिकल वार्ड 28 बेड, आरएसओ 20 बेड, स्टाफ लाउंज व नर्सिंग स्टेशन, द्वितीय तल पर आॅपरेशन थियेटर, पोस्ट आॅपरेटिव वार्ड, मेडिकल आईसीयू, सर्जिकल आईसीयू व रिकवरी कक्ष,सर्जन कक्ष, तृतीय तल पर सेमिनार हाॅल, चिकित्सक कक्ष, नेत्र वार्ड,केन्टीन, स्टोर, रिकाॅर्ड रुम व कोटेज वार्ड निर्मित होंगे।
पावटा मण्डी क्षेत्र में निर्माणाघीन आधुनिक बस स्टेण्ड का कार्य देखा
जिला कलेक्टर ने पावटा मण्डी की भूमि पर बन रहे आधुनिक बस स्टेण्ड के निर्माण कार्य की मौके पर जाकर प्रगति जानी व समय पर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। आरएसआरडीसी द्वारा करवाये जा रहे इस कार्य पर 3800 लाख की राशि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2019-20 की स्वीकृति के तहत हो रही है। परियोजना निदेशक दीपक सोनी ने जिला कलेक्टर को प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि 18 माह में यह कार्य पूरा होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम ब्लाॅक में जमीन तल के छत के कार्य प्रगति पर है व द्वितीय ब्लाॅक में नीव का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि 43,440.00 वर्गफीट में बन रहे जमीन तल के कार्य में बोर्डिंग बेज 21 बसें, स्लाईटिंग वेज, 8 बसें, लिफ्ट, सिढ़ियां, टिकट काउण्टर, पर्यटक सूचना केन्द्र, वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय, पानी-प्याऊ, एटीएम, पोस्ट आॅफिस, पुलिस चौकी, पार्सल कार्यालय, डिस्पेंसरी, क्लाॅक रुम, ट्रेफिक मैनेजर रुम, ड्राई पेन्ट्री, प्रथम तल पर प्रबन्धक कार्यालय, स्टोर, रेस्टाॅरेंट, वेटिंग रुम का कार्य होगा।
मंडोर गार्डन के सौन्दर्यकरण कार्य का जायजा लिया
जिला कलेक्टर ने बजट घोषणा 2019-20 के तहत मंडोर गार्डन में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 13 करोड़ की राशि से करवाये जा रहे सौन्दर्यकरण व विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्य गजीवों एवं हथाई पाइन्ट, दिशा सूचक साईनेज, स्थान सूचक साईनेज, पत्थर पर मंडारे मास्टर प्लान कार्य, जाॅगिंग ट्रेक, शेड कार्य, सनसेट पाॅईन्ट, पुराने झूलों की मरम्मत, कच्ची केनाल, मुख्य केनाल, केन्टीन मरम्मत, कच्ची केनाल में वाॅटर पाॅड निर्माण मुख्य द्वार का निर्माण, सिंचाई सिस्टम का कार्य, वाॅक-वे, चिनाई कार्य पूर्ण, कलात्मक खम्भे लगाने, एलईडी व सीसीटीवी कैमरे प्राप्त, सोलर लगाने के पूर्ण कार्यों का अवलोकन किया। अधीक्षण अभियन्ता डीएस चौहान व अधीक्षण अभियन्ता राकेश माथुर ने बताया कि इन कार्यों पर 7 करोड़ की राशि व्यय हो चुकी है। जिला कलक्टर ने जेडीए आयुक्त कमर चौधरी से जेडीए द्वारा गार्डन में साढ़े तीन करोड़ की राशि से लाईट एण्ड साउण्ड शो के कार्य के बारे में जानकारी ली।
सुरपुरा बांध पार्क सौन्दर्यकरण के कार्य का अवलोकन
उन्होंने सुरपुरा बांध पार्क सौन्दर्यकरण के 210 लाख की राशि से अमृत योजना में हुए लेंड स्केपिंग, पाॅथ-वे, जिम, बच्चों के झूले, पौधारोपण, विद्युतिकरण के कार्य व जेडीए द्वारा 77.70 लाख की राशि से करवाये प्रथम चरण के शेष कार्य स्टाॅन पिचिंग, पाॅथ-वे शेष कार्य, पार्किंग व अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जेडीए आयुक्त कमर चौधरी, सचिव हरभान मीणा, अधीक्षण अभियन्ता संदीप माथुर ने इस सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने तीसरे चरण में वहाँ स्थित हेरिटेज भवन के प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में भी जानकारी ली।
चैनपुरा में निर्माणाधीन स्विमिंग पूल के कार्य का अवलोकन
जिला कलेक्टर ने चैनपुरा स्टेडियम स्कूल परिसर में जेडीए द्वारा बनाये जा रहे स्विमिंग पूल के कार्य का भी अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की पूरी तैयारी
जिला कलेक्टर ने मौके पर विकास कार्यों की प्रगति का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से कहा कि आगामी सप्ताह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा प्रस्तावित है, मुख्यमंत्री किसी भी समय चल रहे विकास कार्यों की मौके पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में पूरी तैयारी रखें। दौरे में जेडीए आयुक्त कमर चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डाॅ. इन्द्रजीत यादव, नगर- निगम आयुक्त (दक्षिण) अरुण पुरोहित, नगर-निगम आयुक्त (उत्तर) राजेन्द्रसिंह कविया, कुलसचिव आयुर्वेद विश्वविद्यालय सीमा कविया, डीटीओ राजेन्द्र डांगा, जेडीए सचिव हरभान मीणा, अतिरिक्त आयुक्त बजरंग सिंह, निदेशक (अभियांत्रिकी) लाडूराम विश्नोई, अधीक्षण अभियन्ता डीएस चौहान,राकेश माथुर, महेन्द्र सिंह पंवार, योगेश माथुर, संदीप माथुर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews