जोधपुर, वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में शहर के कई युवा संगठन जन सेवा कार्यों में आगे आए हैं। राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक स्कूल के पीछे स्थित गुलाब बाग के युवाओं ने भी करीब एक पखवाड़ा पूर्व ऐसी ही सोच को लेकर जरूरतमंदों व आमजन की सेवा का कार्य शुरू किया जो आज भी अनवरत जारी है।

गुलाब बाग युवा संगठन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य को आज सोलह दिन पूरे हो गए। संगठन से जुड़े युवा प्रतिदिन शाम छह बजे रेलवे स्टेशन व आसपास के इलाकों में आमजन व जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन व ठंडे पानी का वितरण कर रहे हैं। यहां प्रवासी यात्री, मजदूरों व फुटपाथ पर रहने वाले असहाय लोगों को सेवा दी जा रही है। खाने के पैकेटों के साथ संगठन द्वारा मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है। लोगों को लॉकडाउन में बिना कारण घर से नहीं निकलने, मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

ये भी पढ़े – केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ओडीएफ प्लस की प्रगति पर सरपंचों से किया संवाद