खेत में कीटनाशक छिड़कते कृषक को सर्प ने काटा, मौत
जोधपुर,शहर के निकट डांगियावास स्थित मौजा बावरला गांव में खेत में कीटनाशक छिडक़ते सर्प काटने से एक कृषक की मौत हो गई। उसके पिता की तरफ से डांगियावास थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
डांगियावास पुलिस ने बताया कि बावरला निवासी श्यामलाल पुत्र सांवलराम विश्रोई की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसका 17 वर्षीय पुत्र पवन मौजा बारवला गांव में खेत में फसल पर कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहा था। तब उसे एक सर्प ने काट लिया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर वह चल बसा। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई कर परिजन को सौंप दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews