अमर शहीद हेमू कालानी के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर दीपांजलि का आयोजन

जोधपुर, स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद हेमू कालानी के शहीद दिवस की पूर्व सन्ध्या पर गुरुवार शाम 6:30 बजे दीपान्जली का आयोजन सिन्धी हिन्दू पंचायत रातानाडा द्वारा सुभाष चौक पर श्रद्धा से किया गया। जिसमें पंचायत पदाधिकारी हरीश कारवानी, प्रभुदयाल गंगवानी,राजेश भेरवानी, भगवान मूलचंदानी,सुरेश भाग्या,हरू भाई, ईशवर चेलानी,देवकिशन, कैलाश थावानी व बाबा हरीश तोलानी के साथ शक्ति नगर पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मीचंद किशनानी व समजसेवी रमेश झामनानी व रातानाडा महिला मण्डल भी उपस्थित थे।

अमर शहीद हेमू कालानी के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर दीपांजलि का आयोजन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews