सूने खेत मेें मिला युवक का शव, परिजन ने जताई हत्या की आशंका
जोधपुर,फलोदी से जोधपुर जाने वाले सड़क़ पर लोर्डिया गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर सुनसान खेत में एक किशोर का शव मिला है। किशोर की पहचान हो गई है और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
सीआई राकेश ख्यालिया ने बताया कि करीब चार बजे टोल नाके से थोड़ी दूरी पर बांई ओर एक सुनसान खेत में शव पड़े होने की सूचना पर वे मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। झाडिय़ों के पास में युवक का शव पड़ा था। इसके पास एक बैग और आधार कार्ड आदि पड़े थे जिससे उसकी पहचान हुई।
सूचना मिलने पर परिजन पहुंच गए।
थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि संतोष (19) पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई निवासी गांव हंसादेव पुलिस थाना लोहावट 10 सितंबर से घर से गायब था। 12 सितंबर को परिजनों ने लोहावट पुलिस थाना में किशोर की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
डॉग स्कवाड और एमओबी को बुलाया
थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि हत्या की आशंका को देखते हुए एफएसएल टीम,डॉॅग स्कवाड और एमओबी टीमों को इक्यूपमेंट सहित बुलाया गया। एडीशनल एसपी अकलेश शर्मा और डीएसपी रामकरणसिंह मलिंडा ने भी मौका मुआयना किया और आवश्यक निर्देश दिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के कारण का खुलासा हो पाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews