मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से होगी शुरू

  • विधानसभा आम चुनाव-2023
  • राजकीय महिला पॉलिटेक्निक व राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होगी मतगणना

जोधपुर,मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से होगी शुरू।विधान सभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय व राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में होगी। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में सूरसागर,लोहावट,शेरगढ व बिलाड़ा तथा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में ओसियां, भोपालगढ,सरदारपुरा,जोधपुर, फलौदी व लूणी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी। मतगणना प्रबन्धन को लेकर व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर, प्रथम) जयनारायण मीणा ने बताया कि मतगणना व्यवस्था के अनुसार

यह भी पढ़ें – जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभ्यर्थियों व एजेंट्स की ली बैठक

लोहावट
विधानसभा क्षेत्र के 275 मतदान केन्द्रों की मतगणना भूतल पर हॉल नम्बर 2 में होगी, जिसमें 16 टेबल होगी जिसमें ईवीएम की 12 टैबल, 3 पीबी टेबल,1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 23 राउण्ड मतगणना के होंगे।

शेरगढ़
विधानसभा के 289 मतदान केन्द्रों की मतगणना भूतल पर कमरा नम्बर 41 में होगी। इसके लिए 17 टेबल लगेंगी जिसमे ईवीएम टेबल 12, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 25 राउण्ड मतगणना के होंगे।

यह भी पढ़ें – पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मीडिया सेंटर स्थापित

सूरसागर
विधानसभा क्षेत्र के 248 मतदान केन्द्रों की मतगणना भूतल पर कमरा नम्बर 42 में होगी, जिसमें 14 टेबल लगेंगी जिसमें 10 ईवीएम टेबल, 3 पीबी टेबल 1 ईटीपीबीएमएस व 25 राउण्ड मतगणना के होंगे।

बिलाड़ा
विधानसभा क्षेत्र के 284 मतदान केन्द्रों की मतगणना भूतल पर कमरा नम्बर 34 में होगी, जिसमें 10 ईवीएम टेबल, 3 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 29 राउण्ड मतगणना के होंगे।

यह भी पढ़ें – कार से रिजर्व ईवीएम की कंट्रोल यूनिट का नहीं चल पाया पता,पुलिस पेशोपेश में

ओसियां
विधानसभा क्षेत्र के 255 मतदान केन्द्रों की मतगणना प्रथम तल पर कमरा नम्बर डी 10 में होगी जिसमें 14 ईवीएम टेबल, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 19 राउण्ड होंगे।

भोपालगढ
विधानसभा क्षेत्र के 291 मतदान केन्द्रों की मतगणना प्रथम तल पर इलेक्ट्रिकल एंड वर्कशॅाप कक्ष में होगी जिसमें 10 ईवीएम टेबल, 3 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 30 राउण्ड होंगे।

यह भी पढ़ें – कार का शीशा फोड़कर लेपटॉप और बैग चुराने का आरोपी गिरफ्तार

सरदारपुरा
विधानसभा क्षेत्र के 225 मतदान केन्द्रों की मतगणना भूतल पर सी आर रूम में होगी जिसमें 12 ईवीएम टेबल, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 19 राउण्ड होंगे।
जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के 174 मतदान केंद्रों की मतगणना प्रथम तल पर कम्यूनिकेशन लैब में होगी जिसमें 10 ईवीएम टेबल, 3 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 18 राउण्ड होंगे।

फलौदी
विधानसभा क्षेत्र में 259 मतदान केन्द्र की मतगणना प्रथम तल पर कमरा नम्बर डी 8 में होगी जिसमें 14 ईवीएम टेबल, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 19 राउण्ड होंगे।
लूणी विधानसभा क्षेत्र में 312 मतदान केन्द्रों की मतगणना प्रथम तल पर कमरा नम्बर डी 7 में होगी जिसमें 14 ईवीएम टेबल, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 23 राउण्ड होंगे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews