बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे उससे पहले बस पलटी खाई,चार बच्चे चोटिल

  • बच्चों में चीख पुकार के साथ रुलाई फूटी
  • परिजन पहुंचे
  • चालक फरार
  • गाड़ी को जब्त किया

जोधपुर,बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे उससे पहले बस पलटी खाई,चार बच्चे चोटिल। शहर के निकट केरू स्थित एक प्याऊ के सामने आज सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक बस मोड़ पर पलटी खा गई। हादसे में तीन चार बच्चे चोटिल हो गए।

इस घटना में बच्चों चीख पुकार के साथ रूलाई फूट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया। स्कूल बस का चालक मौके से भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है। दोपहर तक मामला दर्ज नहीं कराया गया था।

यह भी पढ़ें- युगल का कार सवार युवकों से विवाद,युवक पर जानलेवा हमला

राजीव गांधी नगर थाने के एएसआई बिरदाराम ने बताया कि केरू में श्रीराम बीएल मेमोरियल स्कूल है। मंगलवार की सुबह स्कूल बस का चालक बच्चों को लेकर नारवा से होते हुए सालोड़ी निकलने वाला था,जहां से भी बच्चों को लाना था। वह नारवा से 14-15 बच्चों को लेकर निकला था। सुबह साढ़े सात बजे के आस पास यह स्कूल बस जब केरू रोड पर लिखमाजी प्याऊ के सामने पहुंची तो मोड़ पर अचानक से पलटी खा गई। इससे बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना होने पर आस पास के लोग भी एकत्र हो गए। बच्चों को बस से बाहर उतारा गया। बच्चे बस से उतरने पर रोने लगे थे।

इसे भी पढ़िए- पत्नी संग सिनेमा हॉल से लौट रहे युवक के साथ मारपीट

एएसआई बिरदाराम के अनुसार तीन चार बच्चों को हल्की चोटें लगी हैं। मगर उनका प्राथमिक उपचार करवा छुट्टी दे दी गई। बस का चालक इंद्र नाम का शख्स बताया गया है,जो वक्त घटना भाग निकला। उसकी दस्तयाबी के प्रयास चल रहे हैं। अभिभावक की तरफ से रिपोर्ट दिए जाने की बात की गई है,मगर अभी रिपोर्ट नहीं दी गई। स्कूल बस को जब्त कर लिया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews