बाड़मेर-मुनाबाव प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन का संचालन
जोधपुर,बाड़मेर-मुनाबाव प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन का संचालन। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बाडमेर-मुनाबाव-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।इस रेलसेवा के संचालन से बाडमेर- मुनाबाव-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार
1- 04879/04880, बाडमेर- मुनाबाव-बाडमेर स्पेषल रेलसेवा
गाडी संख्या 04879,बाडमेर- मुनाबाव प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01मार्च से 31मई तक (92 ट्रिप) बाडमेर से 17.15 बजे रवाना होकर 19.30 बजे मुनाबाव पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04880,मुनाबाव- बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से 01जून तक (92 ट्रिप) मुनाबाव से 06.00 बजे रवाना होकर 08.15 बजे बाडमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जसई,भाचभर, रामसर,गागरिया,गडरा रोड,लीलमा व जैसिंहदर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें – महिला के कूटरचित दस्तावेज बनाकर यौन शोषण
2- उपरोक्त ट्रेन के संचालन के कारण गाडी संख्या 04881/04882, बाडमेर-मुनाबाव-बाडमेर ट्रेन के सचांलन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 04881, बाडमेर- मुनाबाव प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 02 मार्च से बाडमेर से 10.00 बजे रवाना होकर 12.15 बजे मुनाबाव पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04882, मुनाबाव-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 02 मार्च से मुनाबाव से 14.00 बजे रवाना होकर 16.15 बजे बाडमेर पहुॅचेगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews