जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभ्यर्थियों व एजेंट्स की ली बैठक

विधानसभा आम चुनाव-2023

जोधपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभ्यर्थियों व एजेंट्स की ली बैठक। विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अभ्यर्थियों एवं मतगणना के पॉलिटिकल एजेंट्स की बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों एवं एजेंट्स का प्रवेश पीली टंकी की तरफ से रहेगा एवं उनकी वाहन पार्किंग पीली टंकी गेट के पास खाली मैदान में रहेगी। सभी को नियत समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने एवं केवल पासधारकों ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने मतगणना व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें – यूनियन बैंक के सहायक प्रबंधक पर एक करोड़ फ्रॉड करने का आरोप

गुप्ता ने मतगणना स्थल पर अभ्यर्थियों एवं एजेंट्स को मोबाइल फोन नहीं लाने एवं मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर- प्रथम) जयनारायण मीना सहित अभ्यर्थी एवं पॉलिटिकल एजेंट्स उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews