कलक्टर ने देचू सड़क दुर्घटना में घायलों की जानी कुशलक्षेम

जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पहुंचे एमडीएम अस्पताल

जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंच कर देचू सड़क दुर्घटना में घायलों की कुशलक्षेम जानी। उन्होंने घायलों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित कराने का भरोसा दिलाया।

जिला कलक्टर ने मथुरादास माथुर के चिकित्सकों से घायलों के उपचार की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने घायलों से भी बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया।

इस दौरान जिला कलक्टर के साथ पुलिस अधीक्षण ग्रामीण अनिल कयाल एवं एडीएम जोधपुर सुरेन्द्र राजपुरोहित उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews