निर्माणाधीन भवन में मंडी मजदूर ने फंदा लगाकर दी जान

परिवार दादी के मौताणे पर गांव गया हुआ था

जोधपुर,निर्माणाधीन भवन में मंडी मजदूर ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र में पाबूपुरा बस्ती में रहने वाले एक मजदूर ने निर्माणाधीन भवन में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका परिवार दादी के मौताणे पर गया हुआ था। वह यहां पर अकेला था और पत्नी पीहर गई हुई है। सूचना पर मंडोर पुलिस वहां पहुंची और शव को कार्रवाई के लिए एमजीएच भिजवाया।

यह भी पढ़ें – पढ़ाई के कारण शादी मना करने पर सगाई तोड़ समाज से किया बहिष्कृत

थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मूलत: डारा खेड़ापा हाल पाबू बस्ती मंडोर में रहने वाले 34 साल के शंकर पुत्र मानाराम भील मंडी में मजदूरी करता था। वह आज सुबह मजदूरी पर गया हुआ था और दोपहर बारह बजे लौटा था। परिवार के लोग उसके रिश्ते में लगने वाली दादी के मौताणे पर गांव गए हुए थे। उसकी पत्नी पीहर सूरसागर गई हुई है। शाम को सूचना मिली कि उसने अपने इस निर्माणाधीन भवन में ही ओढऩे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। कोई मजदूर वहां आया तब इसका पता लगा,बाद में पुलिस को सूूचना दी गई। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लगा है। शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews