पांच बालकों को अलग-अलग इकाइयों से कराया मुक्त

  • बचपन बचाओं अभियान
  • चाइल्ड हैल्प लाइन को किया सुपुर्द

जोधपुर, कमिश्नरेट पुलिस ने बचपन बचाओं अभियान की कड़ी में गुरूवार को हैण्डीक्राफ्ट और एक अन्य इकाई में लगे पांच बालकों को मुक्त करवा कर चाइल्ड हैल्प लाइन को सुपुर्द किया। डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि बचपन बचाओ अभियान के ‘एक्शन मंथ के तहत पांच नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया।

मानव तस्करी यूनिट पश्चिम के प्रभारी हुकमाराम ने हैडकांस्टेबल नैनी जाखड़, कांस्टेबल महिपाल, मदन लाल, कमलेश के साथ पुलिस थाना राजीव गांधी नगर क्षेत्र स्थित द राइट सॉल्यूशन व्यावसायिक प्रतिष्ठान से दो बच्चे एवं कृष्णा हैण्डिक्राफ्ट फैक्ट्री से तीन बच्चों को मुक्त करवाया। राजीव गांधी नगर थाने में जेजे एक्ट में दो प्रकरण संचालकों के खिलाफ दर्ज कर लिए गए। बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के लिए चाइल्ड लाईन के कॉर्डिनेटर मदनलाल टीम को सुपुर्द किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews