• सीने में तेज दर्द पर एसएमएस ले गए, सीसीयू में भर्ती
  • 90 प्रतिशत ब्लॉकेज आया
  • मुख्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा मैं ठीक हूँ

जोधपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबियत आज अचानक बिगड़ गई। उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर मुख्यमंत्री निवास का स्टाफ उन्हें तुरन्त सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर गया। मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य बिगड़ने की सूचना पर पुलिस प्रशासन और अस्पताल कर्मीयों में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री को एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। मुख्यमंत्री गहलोत को आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने जाना था। स्वास्थ्य खराब होने से उनका दिल्ली दौर रद्द कर दिया गया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तबियत खराब

स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण अब कुछ दिन तक वे बाहर की कोई यात्रा नही करेंगे। सवाई मान सिंह अस्पताल के प्रोटोकॉल के अनुसार मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी, एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा,कार्डियोलॉजी स्पेसलिस्ट व अन्य विभाग के विशेषज्ञों की टीम ने उन्हें चेक किया। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा उनके साथ अस्पताल में हैं। मुख्यमंत्री की कार्डियक से सम्बंधित व अन्य जांचे कवाई गई। उनके एक आर्टरी में 90 प्रतिशत ब्लॉकेज पाया गया।

पिछले दिनों 29 अप्रैल 2021 को वे कोरोना संक्रमित भी हुए थे। आज उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में ट्वीट कर कहा कि कोविड के बाद मुझे स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं हो रही थी। कल से सीने में तेज दर्द हो रहा था। अभी एसएमएस अस्पताल में सिटी एंजियोग्राफी करवाई है,अब एंजियोप्लास्टी की जाएगी मुझे खुशी है कि मैं इसे एसएमएस अस्पताल में करवा रहा हूँ। मैं ठीक हूँ जल्दी वापस आऊंगा आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं।

ये भी पढें – पांच जुआरी गिरफ्तार, 4050 रुपए बरामद

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews