मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शनिवार को जोधपुर में व्यस्त कार्यक्रम
- बीएसएफ के समारोह में लेंगे हिस्सा
- विभिन्न विकास एवं विस्तार कार्यों का करेंगे अवलोकन
जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जोधपुर में बीएसएफ के समारोह में हिस्सा लेंगे तथा इसके बाद विकास एवं विस्तार कार्यों का अवलोकन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोेक गहलोत शनिवार 26 मार्च को प्रातः 8 बजे बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षण पूरा करने के उपलक्ष्य में आयोजित अटेंशन परेड एवं समारोह में भाग लेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत जोधपुर शहर के महत्वपूर्ण विकास एवं विस्तार कार्यों के अवलोकन का कार्यक्रम निर्धारित है। मुख्यमंत्री शनिवार को सुरपुरा बांध, पावटा बस स्टैण्ड,पावटा जिला अस्पताल विस्तार, टाउन हॉल एवं अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेशन एवं कल्चरल सेन्टर के कार्यों का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा एवं विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनज़र जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews