पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई को, जेएनवीयू को सौंपी जिम्मेदारी

31 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

जोधपुर, देश प्रदेश भर में अलग अलग शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयों में बीएड व विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा(पीटीईटी-2022) तीन जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राज्य सरकार एवं राष्ट्र्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमानुसार कराई जाएगी।

राज्य सरकार ने इस बार पीटीईटी का जिम्मा जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय को सौंपा है। पीटीईटी 2022 समन्वयक प्रो. एसपीएस भादू ने बताया कि प्री. बीए बीएड/बीएससी बीएड टेस्ट-2022 के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हैं। जिसकी अन्तिम तिथि 31 मार्च, 2022 है। सूचना जारी कर दी गई है। विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। पात्रता रखने वाले विद्यार्थी पर समय रहते आवेदन करें। 2 वर्षीय बीएड एवं 4 वर्षीय बीए/बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए फार्म 31 से पहले भर लें।

अधिक जानकारी वेबसाइट पर देखी जा सकती

सह-समन्वयक प्रो. प्रवीण गहलोत ने बताया कि आवेदन पत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी पीटीईटी 2022 की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसका विद्यार्थी आवश्यक रूप से अवलोकन कर लें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। केवल अधिकृत वेबसाइट पर समय-समय पर जारी सूचना ही मान्य है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews