डीलरशिप देने के नाम पर 7.50 लाख की ठगी

डीलरशिप देने के नाम पर 7.50 लाख की ठगी

जोधपुर, शहर के एक व्यक्ति से ओला स्कूटर की डीलरशिप के नाम पर साढ़े सात लाख रुपए ठग लिए। पीडि़त की ओर से उदयमंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर रातानाडा स्थित सेंट्रल स्कूल के पास रहने वाले विजय चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि ओला स्कूटर की डीलरशिप देने के नाम पर शातिर ने साढ़े सात लाख रुपए की ठगी कर ली।

आरोप है कि शातिर पंकज व आकाश कुमार सिंह से संपर्क हुआ था, जिन्होंने शहर में ओला स्कूटर की डीलरशिप दिलाने के नाम पर बात की। उन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन करवाया, फिर सिक्युरिटी के नाम पर रुपए लिए। फिर लाइसेंस जारी करने सहित अन्य मदों के लिए रुपए ट्रांसफर करवाए। उन पर विश्वास कर रुपए भेजे, लेकिन ना तो डीलरशिप मिली और न ही रुपए वापस मिले। उदयमंदिर पुलिस घटना को लेकर तफ्तीश कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts