chaupasni-vidyalayas-annual-festival-and-177th-sir-pratap-jayanti-celebrations-on-21st-october

चौपासनी विद्यालय का वार्षिकोत्सव व 177 वीं सर प्रताप जयंती समारोह 21अक्टूबर को

चौपासनी विद्यालय का वार्षिकोत्सव व 177 वीं सर प्रताप जयंती समारोह 21अक्टूबर को

  • शानदार सेरिमोनियल परेड का होगा प्रदर्शन
  • आईजी बीएसएफ राठौड़ के मुख्य आतिथ्य
  • पूर्व नरेश गजसिंह की अध्यक्षता
  • दोनों महापौर के विशिष्ट आतिथ्य में होगा समारोह

जोधपुर,चौपासनी विद्यालय का वार्षिकोत्सव व 177 वीं सर प्रताप जयंती शुक्रवार 21अक्टूबर को चौपासनी विद्यालय परिसर में सांय 4.30 बजे समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा।

चौपासनी शिक्षा समिति के सचिव मानसिंह पाल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएफ के महानिरीक्षक मदन सिंह राठौड़, समारोह की अध्यक्षता पूर्व नरेश गजसिंह व विशिष्ट अतिथि महापौर दक्षिण वनिता सेठ व महापौर उत्तर कुंती देवड़ा परिहार होंगी।

समारोह में इनका होगा उद्बोधन

समारोह को मुख्य अतिथि आईजी बीएसएफ मदन सिंह राठौड़,समारोह अध्यक्ष पूर्व नरेश गजसिंह व महापौर दक्षिण वनीता सेठ व महापौर उत्तर कुंती देवड़ा सम्बोधित करेंगे। स्वागत उद्बोधन चौपासनी शिक्षा समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह देवड़ा देंगे व शिक्षा समिति के सचिव मानसिंह पाल संस्थान का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

यह कार्यक्रम होंगे आकर्षण के केंद्र

समारोह में मयूर चौपासनी स्कूल विद्यार्थियों के बैंड का शानदार प्रदर्शन होगा,चौपासनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मलखंभ व लेजियम,चौपासनी स्कूल व हनवन्त स्कूल द्वारा जिम्नास्टिक व फ्लोर एक्सरसाइज के प्रदर्शन के साथ चौपासनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत सामूहिक गीत व मयूर चौपासनी स्कूल की छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य व चौपासनी व हनवन्त चौपासनी स्कूल द्वारा सामूहिक नृत्य की मनभावक प्रस्तुति होंगी। समारोह के अंत में मयूर चोपासनी स्कूल द्वारा राष्ट्र गान की प्रस्तुति होगी व समारोह समाप्ति के बाद भव्य आतिशबाजी की जायेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts