celebrated-deepotsav-by-lighting-1001-lamps-in-central-jail

केंद्रीय कारागृह में 1001 दीपक प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाया

केंद्रीय कारागृह में 1001 दीपक प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाया

जोधपुर,केन्द्रीय कारागार में कैदियों द्वारा 1001 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। वैसे तो जेल को एक प्रकार से अंधकार कहा जाता है, परंतु दीपक की रोशनी ने जेल को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की। इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ लाइब्रेरियन डॉ. बिंदु टाक द्वारा किया गया। कैदियों के पुनर्वास के लिए कार्य कर रहे क्रिमिनोलॉजिस्ट डॉ.मनीष सिंह भाटी ने भी अपना सहयोग दिया।

ये भी पढ़ें- बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेनिवाल शनिवार से जोधपुर प्रवास पर

डॉ. बिंदु टाक ने कहा कि जब सारा देश दिवाली की खुशियां मना रहा है तो सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को भी खुशियां मनाने का पूरा हक है। डॉ. मनीष सिंह भाटी ने कहा कि कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए यह आवश्यक है कि जेल में इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाएं ताकि कैदियों के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। डॉ.बिंदु टाक ने कैदियों को पुस्तक पढऩे के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि हमारे मस्तिष्क को जीवित रखने के लिए एक अच्छे विचार और सकारात्मक सोच की आवश्यकता होती है, जो हमें पुस्तकों से मिल सकती है। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं समाजसेवी ओमप्रकाश टाक ने जेल अधीक्षक राजपाल सिंह का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में जेल उपाधीक्षक सौरभ स्वामी, समाजसेवी अमित टाक,महिला जेल में कारपाल शकुंतला, मुख्य प्रहरी पार्वती मीणा, महिला प्रहरी सुमन कुमारी, सुमन शर्मा,चंद्रमूर्ति,विमला ढाका और नरेशा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts