नकबजन गैंग पकड़ी 20 लाख के आभूषण बरामद,दो गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),नकबजन गैंग पकड़ी 20 लाख के आभूषण बरामद,दो गिरफ्तार। कमिश्नरेट की विवेक विहार थाना पुलिस ने नंदवान गांव में एक मकान में सोने चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब बीस लाख रुपए की कीमत के आभूषण बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

जोधपुर से दिल्ली वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सोमवार को

डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि गत पांच मई को नंदवान निवासी परिवादी भल्लाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि वह खेती के काम के लिए घर से बाहर गए हुए थे। वापस रात को लौटे तो घर के दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और कमरों के अंदर रखे सोने चांदी के आभूषण,एक लाख रुपए नगद और अन्य सामान गायब था।

इस पर मामला दर्ज कर विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए टीम ने आसपास की जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर दो अज्ञात चोरों की पहचान की। जिन्हें थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।

अग्रसेन संस्थान में कंप्यूटर सेंटर शुभारंभ शीघ्र

इन्हेंं किया गया गिरफ्तार, जेवरात बरामद :-
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि पुलिस ने अब रमेश पुत्र रूपाराम मेघवाल निवासी भीलों की ढाणी सरेचा पुलिस थाना लूणी व भेपा राम उर्फ भूपेंद्र पुत्र घेवर राम मेघवाल निवासी भीलों की ढाणी सरेचा को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का करीब 20 लाख रुपए कीमत का माल भी बरामद किया गया है।