अग्रसेन संस्थान में कंप्यूटर सेंटर शुभारंभ शीघ्र
जोधपुर(डीडीन्यूज),अग्रसेन संस्थान में कंप्यूटर सेंटर शुभारंभ शीघ्र। रविवार को अग्रसेन संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक उमेश लीला की अध्यक्षता में की गई जिसमें संस्थान में एक कंप्यूटर कोचिंग सेंटर अग्रसेन संस्थान कंप्यूटर कोचिंग सेंटर प्रारंभ करने का निर्णय किया गया।
इसे भी पढ़ें – ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं भारत की सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है-रक्षा मंत्री
उमेश लीला ने बताया कि समाज में कंप्यूटर शिक्षा की बहुत समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिससे बच्चों को रोजगार आसानी से प्राप्त हो सके। संस्थान सचिव अनिल कुमार सिंघल व उपाध्यक्ष राकेश बंसल ने बताया कि स्वर्गीय कैलाश देवी लीला की स्मृति में अग्रसेन संस्थान कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर समाजसेवी एवं उद्योगपति पुरुषोत्तम हिसारिया, गौरी शंकर बंसल,रामजीलाल लीला एवं दीपक अग्रवाल ने कोचिंग सेंटर में कंप्यूटर देने की घोषणा की। कोचिंग सेंटर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टेली सिस्टम, एमएस ऑफिस,जीएसटी इत्यादि कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वह दैनिक जीवन में अपना जीविकोपार्जन कर सकें।
संस्थान कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल व सह सचिव अरविंद अग्रवाल ने बताया कि कंप्यूटर सेंटर अभी प्रातः एवं सांयकाल दोनों समय अच्छे प्रशिक्षक के निर्देशन में दोनों समय प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में राम प्रकाश अग्रवाल,विनोद अग्रवाल, भुवनेश गोयल, विवेक अग्रवाल, किशन बंसल,अनुप लडिया,राजन अग्रवाल, घनश्याम सर्राफ एवं हरि अग्रवाल उपस्थित थे।