कट्टे में मिले महिला के शव की हुई पहचान,हत्या के आरोप में दो खानाबदोश गिरफ्तार

– ब्लैक आउट/ब्लाइंड मर्डर केस
– भीख में ज्यादा कमाने लगी थी
– लेन देन विवाद में गला घोंटकर हत्या

जोधपुर(डीडीन्यूज),कट्टे में मिले महिला के शव की हुई पहचान,हत्या के आरोप में दो खानाबदोश गिरफ्तार। शहर में 8 मई की रात ब्लैक आउट के समय कलेक्ट्रेट की दीवार के पास कट्टे में मिले महिला के शव की पहचान करने बाद पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए दो खानाबदोश को गिरफ्तार किया है। जिसमें महिला और पुरूष शामिल हैं। इनके बीच में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ फिर गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी। मौका लगने पर शव को ऑटो में डालकर आधी रात में वहां फेंक आए।

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं भारत की सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है-रक्षा मंत्री

एसीपी पूर्व हेमंत कलाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतका के साथ एक महिला और पुरुष के होने का पता चला। इसके बाद पुलिस की टीमों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन,सोजती गेट सहित अन्य क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को टटोलते हुए तकनीकी संसाधन से महिला की पहचान की गई।

मृतका का नाम कंचन देवी निवासी कडंवों की ढाणी कुचामन निकला। पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क कर भाई भगवान सहाय को जोधपुर बुलाकर पहचान कराई गई। शव को एमजीएच मोर्चरी में रखवा भाई की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया।

खानाबदोश निकली महिला,भीख मांग कर करती गुजर बसर

उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि पुलिस की जांच में खानाबदोश महिला के मानसिक रूप से बीमार होने का पता चला। महिला घर से बाहर रह रही थी। इधर-उधर से मांग कर अपना गुजारा चला रही थी। महिला पिछले कुछ दिनों से आरोपी पिंटू और पिंकी के साथ रहने लगी। यह तीनों लोग दो-तीन दिन से जसवंत सराय में ठहरे हुए थे। ये तीनों भीख मांगते थे, इसमें मृतका कंचन रोजाना पिंटू व पिंकी से ज्यादा भीखकर मांगकर पैसा कमाने लगी।

लेन देन को लेकर हुआ झगड़ा

पिंटू व पिंकी की मृतका से पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर पिंटू व पिंकी ने कंचन का गला घोट कर हत्या कर दी। दोनों आरोपी ने जोधपुर में ब्लैक आउट का फायदा उठा 8 मई की देर रात बाद जसवंत सराय से शव को कट्टे में बांधकर ऑटो रिक्शा में डाला। उस कट्टे को अभय कमांड व कलेक्ट्रेट के बीच दीवार के पास फेंक दिया। फिलहाल हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी पिंकी व पिंटू से पुलिस पूछताछ कर रही है।