सीमा सुरक्षा बल, 404 नव-आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

जोधपुर, शनिवार सुबह सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर में नव-आरक्षकों के बैच संख्या 241 व 242 के दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 404 नव आरक्षकों ने भारतीय संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने की शपथ ली।

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे, जिन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि गहलोत ने नव-आरक्षकों को संबोधित करते हुए, ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालन करने का आह्वान किया। यह नव-आरक्षक,सहायक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर के महानिरीक्षक मदन सिंह राठौड़ के सानिध्य में 44 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करके आज इस शुभ दिन के लिए उत्साहित थे।

सीमा सुरक्षा बल, 404 नव-आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

इन 44 सप्ताह में इन जवानों को हथियार चलाने से लेकर आतंकवाद से लड़ने, विषम चुनौतियों से जुझने और कानूनी प्रक्रिया की सिखलाई दी गई। योगेन्द्र सिंह राठौड कमाण्डेन्ट (मुख्य प्रशिक्षक) से मार्गदर्शन प्राप्त कर नव आरक्षकों ने गौरान्वित महसूस किया। समारोह में मुख्य अतिथि ने भव्य परेड के लिए सहायक प्रशिक्षण केन्द्र की ट्रेनिंग टीम को बधाई दी और सभी नव-आरक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को पदक भी प्रदान किये। जिसमे नव आरक्षक अभिशेक कुमार व नव-आरक्षक आनंद कुमार (ओवर आल प्रथम), नव-आरक्षक दिपक कुमार साह (बेस्ट ड्रिल), नव-आरक्षक सुनील कुमार (बेस्ट एंडुरेंस) नव-आरक्षक मनीष कुमार (बेस्ट फायर) व नव-आरक्षक राजीव कुमार रौशन (ओवर आल द्वितीय) स्थान पर रहे। दीक्षांत परेड समारोह में शस्त्र कला तथा शारीरिक कला का प्रदर्शन दिखाया गया साथ ही शस्त्र तथा फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews