bjp-district-president-welcomed-the-extension-of-the-period-of-free-ration-distribution

निःशुल्क राशन वितरण की अवधि बढ़ाने का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

निःशुल्क राशन वितरण की अवधि बढ़ाने का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

केंद्र सरकार ने निःशुल्क राशन वितरण को तीन महीने बढ़ाया

जोधपुर,कोरोना काल में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा गरीब जनता के हितों को देखते हुए वरदान के रूप में निःशुल्क राशन सामग्री देने का फैसला किया था जो 30 सितम्बर को समाप्त होने वाली थी जिसकी अवधि को अगले तीन महिने बढ़ाये जाने के फैसले का भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने स्वागत किया है। जोशी ने कहा कि इस फैसले आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ओर उन्हें राहत मिलेगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफे में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के फैसले का भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने स्वागत किया है।

जोशी ने खुशी जाहिर करते हुए करते हुए कहा कि केबिनेट द्वारा लिये इस इस फैसले से केन्द्र के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशन धारकों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। इस फैसले से आमजनता की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी जो कि दिवाली पर्व पर भारतीय कारोबारों पर पत्यक्ष रूप से विस्तार होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन वोकल फॉर लोकल के अभियान को गति मिलेगी जिससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts