bees-attack-on-farmer-in-the-field-farmer-dies

खेत में कृषक पर मधुमक्खियों का हमला,कृषक की मौत

खेत में कृषक पर मधुमक्खियों का हमला,कृषक की मौत

जोधपुर,जिले के मतोड़ा स्थित बिरसालु गांव में खेत में कार्य करते मधुमक्खियों के हमले में एक कृषक बुरी तरह घायल हो गया। जिस पर उसे अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। मतोड़ा पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- अब 60 किमी पर एक ही टोल रहेगा

पुलिस ने बताया कि इस बारे में बिरसालुखुर्द निवासी मोतीराम पुत्र दलाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके चचेरे भाई मेघाराम (43) पुत्र पूनाराम जाट को शाम के समय मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। घायल मेघाराम को इलाज के लिये ओसियां अस्पताल लेकर आए। जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द कर दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts