केंद्रीय मंत्री ने चेतावनी दी, यदि प्रशासन की संलिप्तता मिली तो जिम्मेदार परिणाम के लिए तैयार रहें

जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लूणी के पूर्व विधायक जोगाराम पटेल पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि पटेल पर यह हमला कांग्रेस की हिंसात्मक और हताशापूर्ण राजनीति का हिस्सा है। मंगलवार को हमले के बाद पूर्व विधायक जोगाराम से बात कर स्वास्थ्य की कामना की। इसके बाद ट्वीट किया कि वाहनों में हमलावरों का आना, जानलेवा पत्थरबाजी करना और आसानी से भाग जाना बताता है कि यह सोची- समझी साजिश थी जिसकी स्थानीय पुलिस ने जानकर भी अनदेखी की।

शेखावत ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उसकी संलिप्तता ज्ञात हुई, जिम्मेदार परिणाम के लिए तैयार रहें। उन्होंने पूर्व विधायक पटेल की स्वस्थ होने की कामना की है।

ये भी पढें – बहन की ननद के लड़क़े ने किया युवती से सामूहिक दुष्कर्म, युवती ने जहर पीकर दी जान

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews