भाजपा के शहर विधानसभा प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
शहर विधानसभा को कांग्रेस मुक्त करने को भाजपा तैयार
जोधपुर,भाजपा के शहर विधानसभा प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर ने जोधपुर शहर विधानसभा प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। सरदारपुरा सी रोड स्थित ओसवाल जनहितकारी भवन-छात्रावास के पास भाजपा कार्यालय का उद्घाटन के अवसर पर राहटकर ने कार्यकत्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्त्ता हनुमानजी का रूप हैं,जैसे हनुमानजी ने अपनी शक्ति को पहचानकर प्रचण्ड साहस दिखाया और रावण को हराने में अपना विशेष योगदान दिया,उसी तरह से भाजपा कार्यकर्त्ता अपनी ताकत को पहचान कर इस धर्म युद्ध में अपनी ताकत के बल पर प्रदेश की इस जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेकना है। शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अतुल भंसाली के प्रधान चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर जनसमूह उमड़ पड़ा। इससे यह स्पष्ट सन्देश जा रहा है कि शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस जा रही है और भाजपा आ रही है।
यह भी पढ़ें – भाजपा प्रत्याशीयों ने जोश और उत्साह से किया जनसम्पर्क
इस अवसर पर उत्तराखण्ड अल्मोड़ा से भाजपा सांसद अजय टमटा, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, प्रदेश मंत्री डॉ.महेन्द्र कुमावत, विधायक सूर्यकान्ता व्यास,महापौर वनिता,नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी,पूर्व सांसद जसवन्त सिंह बिश्नोई,पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, प्रसन्नचन्द मेहता,जिलाध्यक्ष देेवेन्द्र सालेचा,नरेन्द्र कच्छवाहा,जगत नारायण जोशी,महेन्द्र झाबक,पार्षद राजेश कच्छवाहा,मनीष पुरोहित, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र छंगाणी,भूपेन्द्र सिंघवी,राकेश बागरेचा,माधोसिंह, दशरथ प्रजापत,अशोक व्यास,सीमा भूवन माथुुर,ओमप्रकाश दैया,गुलजार साहब,आशा झाझरिया,मीना सांखला, संगीता बोहरा,कविता कृष्णामूर्ति के साथ जिला,मण्डल,मोर्चा पदाधिकारी व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ताओं एवं आमजन उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews