एमपी से अवैध हथियार लाकर बेचने वाला गिरफ्तार,तीन पिस्टल व दस कारतूस बरामद
(डीडी न्यूज क्राइम रिपोर्टर)
जोधपुर,एमपी से अवैध हथियार लाकर बेचने वाला गिरफ्तार,तीन पिस्टल व दस कारतूस बरामद। कमिश्नरेट की डीएसटी पश्चिम टीम ने एक अवैध हथियार सप्लायर को तीन पिस्टल व दस कारतूस के साथ पकड़ा है। वह मध्यप्रदेश से हथियार लाता था व उसे डिमांड के अनुसार बेचता था। पिछले छह माह से वह लगातार हथियार की सप्लाई में लिप्त था।
इसे भी पढ़ें – 15.420 ग्राम स्मैक जब्त दो आरोपी गिरफ्तार,गाड़ी बरामद
डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर झंवर पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। बस से एक हथियार सप्लायर के आने की सूचना मिली थी। इस पर डीएसटी टीम मोटर साइकिल पर सवार होकर लगातार बस का पीछा कर रही थी।
जैसे ही खुडाला निवासी सुनील बिश्नोई बस से उतरा और भागने की फिराक में था तब टीम ने पीछा कर पकड़ा। उसे झंवर थाना क्षेत्र के खाटावास फांटा से पकड़ा है। उसके हाथ में एक बैग था। बैग के बारे में जानकारी देने को लेकर आनाकानी करने लगा। इस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हथियार की जानकारी दी। डीसीपी ने बताया कि सुनील मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आया है और उसे लेकर टीम जांच कर रही है।