15.420 ग्राम स्मैक जब्त दो आरोपी गिरफ्तार,गाड़ी बरामद

ग्रामीण पुलिस की ऑपरेशन हदबंदी

(डीडी न्यूज क्राइम रिपोर्टर)

जोधपुर,15.420 ग्राम स्मैक जब्त दो आरोपी गिरफ्तार,गाड़ी बरामद। ग्रामीण की बिलाड़ा पुलिस ने ऑपरेशन हदबंदी के तहत 15.420 ग्राम स्मैक जब्त कर दो आरोपियों को पकड़ा है। उनसे तस्करी में प्रयुक्त वाहन बोलेरो भी जब्त की है।

इसे अवश्य पढ़िए – एमडीएम अस्पताल गाड़ियां चोरी पर लगेगा अंकुश,वाहन मालिकों को मिलेगा बारकोड

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान हदबंदी के तहत पुलिस थाना बिलाड़ा की टीम ने कुल 15.420 ग्राम स्मैक जब्त कर दो आरोपी रावर पुलिस थाना कापरडा निवासी बंशीलाल पुत्र मांगीलाल विश्नोई व तिलवासनी निवासी सम्पतलाल पुत्र भबुतराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि विशेष अभियान हदबंदी के तहत थाना प्रभारी भंवर लाल मय टीम द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर गश्त के दौरान बाणगंगा बिलाड़ा स्थित गार्डन के सामने मन्दिर के पास संदिग्ध वाहन बोलरो दिखाई दी। इसमें सवार लोगों ने पुलिस गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश की जिस पर संदिग्ध वाहन को डिटेन कर वाहन में सवार व्यक्तियों को अपना नाम पता पूछा गया।

चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बंशीलाल विश्नोई व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सम्पतलाल विश्नोई बताया। वाहन की तलाशी ली गई तो डेस्क बोर्ड के टूल बॉक्स के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में 15.420 ग्राम स्मैक मिली।