Anti Corruption Bureau: 25.21 लाख की रिश्वत लेने का आरोपी पटवारी पहुंचा जेल की सलाखों में
जोधपुर, Anti Corruption Bureau की तरफ से 25.21 लाख की रिश्वत लिए जाने के आरोप में पकड़े गए पटवारी को आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उसे बुधवार को पकड़ा गया था। उसके रहवासीय मकान से तलाशी में भी 3 लाख 44 हजार 500 रूपए की नगदी मिली थी। साथ ही पत्नी के नाम से भूखंड एवं पांच लाख से ज्यादा के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए थे।
विदित रहे कि मदेरणा कॉलोनी के रहने वाले परिवादी मनोज ग्वाला ने एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि उनकी 2 बीघा 5 बिस्वा जमीन भदवासिया, पूंजला क्षेत्र में है। इस जमीन का नक्शा और अन्य दस्तावेज लेने के लिए वह मंगरा पूंजला पटवार हलके में कार्यरत पटवारी बीरबलराम से मुलाकात की थी। परिवादी ने बताया कि जब यह जमीन ली गई तब इसका म्यूटेशन भरने के नाम पर पटवारी ने 50 हजार रुपए लिए थे।(Anti Corruption Bureau)
ये भी पढ़ें-पुलिस शहीद दिवस 21 को: पुलिस लाइन में होगी परेड
इसके बाद पटवारी ने परिवादी से 2 बीघा जमीन के बेचान के बदले प्लॉट मांगा था। परिवादी ने बताया कि पटवारी ने मंगरा पूंजला में 30 गुणा 60 का प्लॉट मांगा था। जब उसने प्लॉट देने से मना कर दिया तो उसकी कीमत की 25 लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने 21 हजार रुपए और 25 लाख रुपए के डमी नोट देकर परिवादी को मंगरा पूंजला भेजा। यहां जैसे ही पटवारी ने रिश्वत के रुपए लिए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।(Anti Corruption Bureau)
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews