राउमावि बासनी में हर्षोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव
- विधायक मनीषा पँवार की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
- भामाशाहों का हुआ सम्मान
जोधपुर,शहर विधानसभा क्षेत्र के राउमा विद्यालय बासनी स्टेशन का वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह विधायक मनीषा पंवार की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक पंवार विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुवे राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। विद्यालय के विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया एवं भामाशाहों को विद्यालयों में शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद दिया।
प्रधानाचार्य भंवर सिंह परिहार एवं शारिरिक शिक्षक भंवर लाल चैधरी ने विधायक मनीषा पंवार एवं आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। भामाशाह सरोज मौसी द्वारा विद्यालय को 2 लाख 11 हजार का फर्नीचर, रोहित पारख, सुनील मुहनोत,पूनम चंद बालुकिदया, श्याम कुम्भट,अरूण कुमार व्यास व अशोक सिंह को विधायक पंवार ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक पंवार की अभिप्रेरणा से भामाशाह श्याम कुम्भट ने विद्यालय परिवार को एक स्मार्ट कक्षा कक्ष व सभी कक्षा कक्षों में कैमरे लगाने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें- सिरोही से आई भतीजी ने चाचा की करवाई अंत्येष्टि
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगा-रंग प्रस्तुतियां दी,जिसे सभी छात्र-छात्रओं, अभिभावकों व अतिथियों ने उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को विधायक पंवार द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि विद्यालय परिवार को लगभग 5 लाख 51हजार रुपए का सहयोग भामाशाहों ने दिया। विद्यालय का गत वर्ष का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उन्होंने अमूल्य समय निकाल कर कार्यक्रम में आए सभी अतिधियों का आभार व्यक्त किया। संचालन व्याख्याता अशोक कुमार प्रजापत ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी रामेश्वर गुर्जर, ब्लाॅक अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, पार्षद भंवर सियोल,साक्षरता अधिकारी जगदीश चन्द्र चौधरी, धर्मेन्द्र सोलंकी,रमेश चान्दोरा, उम्मेद सिंह पंवार एवं जगदीश घोडेला आदि उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews